Spread the love

Up Board Exam में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने आयी थी, जब उन्हें उसे उतारने को कहा गया तो छात्राओं ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया.

सेंटर के बाहर का दृश्य

परीक्षा केंद्र और चेकिंग प्रक्रिया:

  • खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कड़ी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।
  • वही कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने आई थीं, जिन्हें इसे हटाने के लिए कहा गया।

छात्राओं की Reaction:

  • कुछ छात्राओं ने हिजाब हटाकर परीक्षा देने का फैसला किया, जबकि कुछ ने इससे इनकार कर दिया।
  • अहमदुल्लाह नामक व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार की 10 बच्चियों की परीक्षा थी, जिनमें से 6 पहले ही परीक्षा देने नहीं गईं क्युकी उन्हें मालूम पड़ा था कि हिजाब के साथ अंदर जाने नहीं मिलेगा.
  • लेकीन परीक्षा केंद्र पहुंचीं 4 छात्राओं को भी नकाब उतारने को कहा गया, जिस कारण उन्होंने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया.

मामले का समाधान:

  • स्थिति बिगड़ने की आशंका थी, लेकिन समय रहते DIOS ( District Inspector of Schools)देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और विवाद सुलझाया।
  • महिला शिक्षकों द्वारा छात्राओं की जांच के बाद उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई।

✍ लेखक: vivek Jaitra

यह पोस्ट आपके लिए लिखी गई है, आशा है कि आपको पसंद आएगी!

By awaretv.net

Get the latest innovation, astronomy news and space exploration,. awaretv.net explore the world, earth, planet and other science topic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *